31 Mar 23
बुध का मेष राशि में प्रवेश! आप की किस्मत खुल जायेगी

💐🌼💐बुध मेष राशि में 31 मार्च को प्रवेश करेंगे। मेष राशि में आने पर बुध का राहु से संयोग होगा।🌼🌼💐 मिथुन, कर्क , सिंह ,धनु और कुंभ राशि वाले होंगे मालामाल ! बुध और राहु दोनों ही बुद्धि के प्रभावित करने वाले ग्रह हैं इन दोनों ग्र waहों का एक साथ मेष राशि में आना कई राशियों के लिए लाभकारी। इन दोनों ग्रहों के संयोग से मिथुन कर्क समेत 5 राशियों के करियर में तेजी आएगी और कमाई भी बढ़ेगी। देखिए बुध के मेष राशि में आने से किन-किन राशियों को फायदा मिलेगा !

बुध 31 मार्च को मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इससे पहले बुध मीन राशि में उदित हो चुके होंगे। उसके बाद सूर्य भी 14 अप्रैल को मेष आकर बुध के साथ बुधादित्‍य योग बनाएंगे। इस शुभ योग के प्रभाव से कई राशियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहतर अवसर उपलब्‍ध हो सकेंगे , बुध के मेष राशि में आने और राहु से युति होने पर किन-किन राशियों को फायदा मिलेगा।

मिथुन राशि पर बुध गोचर का प्रभाव-:-

बुध आपकी राशि के 11 भाव में प्रवेश करेंगे। यह भाव आर्थिक लाभ और बड़े भाई-बहनों से संबंधित माना जाता है। इस गोचर के शुभ प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आप पहले की तुलना में अधिक पैसे बचा पाएंगे। आपकी मेहनत सफल होगी और आपको धन लाभ के शुभ अवसर प्राप्‍त होंगे। आपकी कोई बरसों पुरानी मनोकामना पूरी होगी और इस दौरान आप भूमि संपत्ति की खरीद भी कर सकते हैं। परिवार में सभी के साथ आपके रिश्‍ते मजबूत होंगे और शिक्षा प्राप्ति के लिए भी यह वक्‍त शानदार है। उपाय के रूप में बुधवार को पन्‍ने की अंगूठी सोने में पहनें।

कर्क राशि पर बुध गोचर का प्रभाव-:-

कर्क राशि में बुध गोचर के वक्‍त 10वें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। करियर के लिहाज से यह स्थिति आपके लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जा रही है। आपको इस बीच नए अवसरों की प्राप्ति होने की पूरी संभावना है। या फिर आप परिवार में छोटे भाई-बहन या फिर चाचा के साथ मिलकर कोई अपना बिजनस शुरू कर सकते हैं। जो लोग बड़ी कंपनी या फिर किसी मल्‍टी नैशनल कंपनी में काम करते हैं उनके लिए यह वक्‍त उपलब्धियों से भरा हो सकता है। आपका पारिवारिक जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा। लंबी दूरी की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। पत्‍नी और माता के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। उपाय के रूप में हर बुधवार को गाय को पाल‍क खिलाएं।

सिंह राशि पर बुध गोचर का प्रभाव-:-

सिंह राशि वालों के लिए बुध आपकी राशि के नवें भाव में गोचर कर रहे हैं। यह भाव भाग्‍य, पिता, धर्म और लंबी दूरी की यात्रा को दर्शाता है। गोचर के प्रभाव से इस वक्‍त भाग्‍य आपका भरपूर साथ देगी। वर्तमान में जिन प्रॉजेक्‍ट पर आप काम कर रहे हैं उनमें आपको सफलता प्राप्‍त होगी और आप भविष्‍य के लिए भी धन का संचय कर पाएंगे। अपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। इस बीच धार्मिक गतिविधियों की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा और दान पुण्‍य के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। कहीं यात्रा पर आप खर्च कर सकते हैं। जो लोग दार्शनिक, लेखक, सलाहकार या फिर शिक्षक हैं उनके क्षेत्र में बेहतरीन अवसर उपलब्‍ध होंगे। छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। पिता और गुरुओं का पूरा मार्गदर्शन आपको मिलेगा जो कि आपके लिए सहायक सिद्ध होगा। छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे और हर मामले में उनका सहयोग आपको प्राप्‍त होगा। उपाय के रूप में हर बुधवार को मूंग की दाल खाएं।

धनु राशि पर बुध गोचर का प्रभाव-:-

बुध गोचर के वक्‍त धनु राशि वालों के पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे जो कि शिक्षा, प्रेम संबंधों और संतान के भाव से जुड़ा है। छात्रों के लिए यह वक्‍त एकदम शानदार साबित होने वाला है। आपको उच्‍च शिक्षा से संबंधित बेहतरीन अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। जो लोग पढ़ाई पूरी करके नौकरी की तलाश में हैं और फ्रैशर हैं उनके लिए भी यह समय नए और बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है। निजी जीवन की बात करें तो प्रेम संबंधों में सुकन प्राप्‍त होगी और पार्टनर के साथ आपके संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं और शादी को लेकर कोई फैसला करना चाहते हैं उनके लिए भी यह वक्‍त ऐसा करने के लिए अच्‍छा है। पार्टनरशिप में बिजनस करने वालों के लिए भी यह समय अच्‍छे अवसर उपलब्ध करवाने वाला साबित हो सकता है। उपाय के रूप में कन्‍याओं को कॉपी पेंसिल दान करें।

कुंभ राशि पर बुध गोचर का प्रभाव-:-

कुंभ राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर आपकी कुंडली के तीसरे भाव में होने जा रहा है। यह भाव भाई-बहन, शौक और आपके कौशल को दर्शाता है। गोचर के प्रभाव से आपकी कम दूरी की यात्रा की योजना बन सकती है जो कि आपके लिए लाभदायी होगी और आपके उद्देश्य की पूर्ति होगी। कहीं बाहर घूमने का प्‍लान भी बन सकता है। जो लोग मीडिया इंडस्‍ट्री में काम करते हैं उनके लिए भी यह वक्‍त नए अवसर उपलब्‍ध करवाने वाला साबित हो सकता है। पिता के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा और उनकी सलाह से जो काम करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्‍त होगी। ऑफिस में बॉस लोग भी आपके काम से प्रभावित होकर आपके प्रमोशन के बारे में सोच सकते हैं। उपाय के रूप मे बड़ी बहनों को उपहार दें।

💐🌼💐 आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी "प्रमोद"

मकर संक्रान्ति का त्योहार
14 Jan 24
कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली 2023
26 Nov 23
दीपावली दीपों का त्योहार इस बार दुर्लभ संयोग
11 Nov 23
दीपावली दीपों का त्योहार 2023
11 Nov 23
01 Jan 70
01 Jan 70
नवरात्र 2023 कैसे मनाएं
13 Oct 23
जीवित्पुत्रिका व्रत का निर्णय
05 Oct 23
जन्माष्टमी का व्रत कैसे करे
31 Aug 23
जन्माष्टमी व्रत की महत्ता
31 Aug 23
जन्माष्टमी कब मनाए
31 Aug 23
ईशान कोण का महत्व
25 Jun 23
अषाढ़ मास की शिवरात्रि
15 Jun 23
त्रयोदशी तिथि शिव को समर्पित
14 Jun 23
प्रदोष व्रत का महत्व
13 Jun 23
बुध का मेष राशि में प्रवेश! आप की किस्मत खुल जायेगी
31 Mar 23
भगवान सूर्य आप का भाग्य चमकाने वाले हैं
16 Mar 23
2023 में होली और होलिका दहन कब मनाया जाए
06 Mar 23
महाशिवरात्रि का महत्त्व
10 Feb 23
अगहन में तुलसी और आंवला सौभाग्य लाएगा
12 Nov 22
कहीं आप के भी घर में मन्दिर की दिशा गलत तो नहीं
12 Nov 22
चंद्रग्रहण
08 Nov 22
कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली
05 Nov 22
छठ का महत्व
29 Oct 22
छठ महापर्व
27 Oct 22
 भद्रा का विचार 
27 Oct 22
सूर्यग्रहण और उसके प्रभाव
25 Oct 22
लक्ष्मी & गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त
24 Oct 22
दीपावली कैसा रहेगा आपका राशिफल
23 Oct 22
दीपावली दीपों का त्योहार
21 Oct 02
धनतेरस का त्योहार घर में सुख-समृद्धी के आगमन का त्योहार
21 Oct 22
लक्ष्मी & गणेश पूजन में ग्रहण के कारण कोई व्यवधान नहीं है
21 Oct 22