#आज दिनांक का 04.10. 2023 बाबा गरीबनाथ मंदिर में पंचांग कारों के समर्थन में विद्वान & आचार्य & पंडितों का एक बैठक आहूत किया गया. जिसमें विद्वत परिषद का गठन किया. परिषद व्रत के एकरूपता पर अपना निर्णय व्रत के पूर्व देगा. परिषद का कार्य समाज को भ्रम से निकलना है. व्रत को सही समय, सही तिथि पर समाज के बीच रखना है. पंचांग के विपरीत कोई निर्णय होगा वह मान्य नहीं होगा. विद्वत परिषद पंचांग से सहमत होकर निर्णय देगा.अखंड पुरोहित महासभा के द्वारा पूर्व में दिया गया 05 अक्टूबर 2023 को नहाखाएं 06 अक्टूबर 2023 को व्रत और 07 अक्टूबर 2023 को 10:35 के पारण का निर्णय दिया गया जो समस्त पंचांगों के अनुरूप और सही है. समस्त पंचांगकारों के द्वारा सहमति प्राप्त हुआ जिसमें बनारस से निकलने वाले पंचांग, महावीर पंचांग ,मिथिला पंचांग, दरभंगा विश्वविद्यालय पंचांग, वैदेही पंचांग और अपराजिता पंचांग के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ रामचंद्र झा जी पूर्व कुलपति, दरभंगा विश्वविद्यालय ,काशी विश्वविद्यालय के पूर्व ज्योतिष विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर ,काशी विद्युत विद्वत परिषद के संगठन मंत्री प्रो. विनय पांडे जी, ज्योतिष विभाग के प्रो. श्री सुभाष पांडे जी, काशी विद्वत परिषद के सदस्यों की सहमति के साथ डॉ मिथिलेश तिवारी जी ने भी अपनी सहमति दी है. तिरहुत विद्वत परिषद के संयोजक -:-आध्यात्मिक गुरु पंडित कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""
सह संयोजक -:- पंडित धीरज झा""धर्मेश"" अध्यक्ष-:- श्री सुनेता तिवारी, मुख्य संरक्षक -:- गरीबनाथ मंदिर के महंथ पंडित श्री विनय पाठक ,संरक्षक के रूप में आचार्य पंडित श्री नथुनि तिवारी , श्री शंभू नाथ चौबे ,आचार्य पंडित विनोदनंद झा ,श्री बैद्यनाथ पाठक ने पूर्ण रूप से अपनी सहमति प्रदान की. साथ ही सदस्यों के रूप में आचार्य पंडित रवि शंकर मिश्र, आचार्य पंडित गुड्डू पांडे, आचार्य पंडित सुनील मिश्रा, आचार्य पंडित धर्मेंद्र तिवारी, आचार्य पंडित रंजीत ओझा ,आचार्य पंडित जयशंकर तिवारी, आचार्य पंडित ओमप्रकाश मिश्रा, डॉक्टर चंदन उपाध्याय ,पंडित अभिषेक पाठक ,पंडित रामबालक भारतीय ,पंडित पंकज झा, पंडित मुन्ना पाठक ,पंडित संजय तिवारी,पंडित बृजेश तिवारी ,पंडित विश्वनाथ झा, पंडित अरुण तिवारी, पंडित अरुण पांडे ,पंडित किशोर ओझा, पंडित अमित तिवारी, पंडित गुड्डू मिश्रा, पंडित प्रमोद कुमार दुबे ,पंडित दिवाकर झा, उपस्थित रहे. आचार्य और पंडितों के अलावा सैकड़ो लोग या इस बैठक में सम्मिलित हुए .जिसमें जीवित्पुत्रिका के विषय में निर्णय दिया गया. 05 अक्टूबर 2023 को जीवित्पुत्रिका व्रत नहाखाय , जीवित्पुत्रिका व्रत 06 अक्टूबर 2023 और पारण 07 अक्टूबर 2023 प्रातः 10: 35 मिनट के पश्चात होगा. यह व्रत पंचांगकारों के अनुसार समस्त परिषद के सदस्यों ने लिया. #जय श्री कृष्णा