#जन्माष्टमी के दिन व्रत करने से क्या फायदे होते हैं.
जन्माष्टमी के बारे में कहा जाता है कि यदि महिलाएं इस दिन व्रत रखकर सच्चे मन से श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करती हैं तो उनकी संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है और बच्चों की उम्र भी लंबी होती है. साथ ही जन्माष्टमी का व्रत करने से आपके सारे पाप भी धुल जाते हैं, आर्थिक तरक्की भी होती है.
#जन्माष्टमी जिस दिन विशेष से उपाय -:-
आर्थिक तरक्की के लिए जन्माष्टमी के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए जैसे-
धन प्राप्त करने के लिए जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान कृष्ण को पीले रगं की माला चढ़ाएं.
भगवान कृष्ण को विष्णु का अवतार माना गया है. जन्माष्टमी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान कृष्ण का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से भगवान कृष्ण के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और मन की मुराद पूरी होती है.
भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा पाने के लिए सफेद मिठाई, साबुदाने या फिर खीर बनाकर भोग लगाएं और उसमें मिश्री और तुलसी के पत्ते डालें. इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं.
आपके किसी भी काम में कभी कोई बाधा न आए तो इसके लिए जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण मंदिर में जटा वाला नारियल और 11 बादाम चढ़ाएं.
नौकरी में तरक्की के लिए जन्माष्टमी के दिन खीर बनाकर कन्याओं को खिलाएं. ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
श्री कृष्ण की पूजा करते समय वहां कुछ पैसे रख लें, इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा.
जन्माष्टमी की रात 12 बजे श्री कृष्ण का दूध से अभिषेक करने से घर में धन की कमी नहीं होगी.
जन्माष्टमी के दिन पीला अनाज दान करना भी शुभ माना जाता है, इससे माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
जन्माष्टमी के दिन ”क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः” इस मन्त्र का किसी मन्दिर में तुलसी की माला से जाप करने से घर में सुख व शान्ति बनी रहेगी.
जन्माष्टमी के फायदे-:-
यदि आप भी भगवान कृष्ण की कृपा पाना चाहते हैं तो इस जन्माष्टमी पर पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से उपवास रहकर उनकी पूजा करें.