#सनातन धर्मावलंबी श्रद्धालुजन हम सब परंपरागत ढंग से #ऋषिकेश पंचांग के मतानुसार अपने व्रत & त्योहार का निर्धारण पूर्व से करते रहे हैं ! ऋषिकेश पंचांग के अनुसार भद्रा 06 मार्च सोमवार 2023 को 12:00 बजे रात के बाद और मंगलवार उदय के पूर्व प्रातः 04:48 पर समाप्त होगा ! उसके बाद 06 मार्च 2023 के 12:00 बजे रात्रि के पश्चात मंगल 04:48 से लेकर 05:22 तक भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में होलिका दहन संपन्न होगा ! #रंगोत्सव & होलिकोत्सव ( होली ) 08 मार्च 2023 बुधवार के दिन मनाया जाएगा ! यह निर्णय हमने समस्त विद्वानों से वार्ता कर लिया है ! जिसमें गरीब नाथ मंदिर के महंत श्री विनय पाठक जी ,आचार्य श्री सुनेता तिवारी जी, आचार्य श्री नथुनी तिवारी जी , आचार्य श्री बृजेंद्र ओझा जी,आचार्य श्री अभिनव पाठक जी, आचार्य श्री दिवाकर उपाध्याय जी, आचार्य श्री मदन मोहन नाथ शास्त्री जी,आचार्य श्री गुड्डू पांडे जी, आचार्य श्री मूनटुन मिश्र जी ,आचार्य श्री धर्मेंद्र तिवारी जी ,आचार्य श्री सुनील मिश्र जी,आचार्य श्री अखिलेश्वर त्रिपाठी जी, आचार्य श्री जयशंकर तिवारी जी, आचार्य श्री संजय तिवारी जी, आचार्य श्री धर्मेंद्र चतुर्वेदी जी, आचार्य श्री आशुतोष ओझा जी, आचार्य श्री सुनील पांडे जी, आचार्य श्री सुमन पांडे जी, आचार्य श्री शिवम पांडे जी ! #इस निर्णय में उपरोक्त समस्त विद्वानों की सहमति है ! होली की हार्दिक शुभकामनाएं ! #जय श्री कृष्णा